मांझी बोले- राहुल गांधी देश के भावी PM, कुशवाहा का दावा- बिहार में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत
सुपौल : बिहार के सुपौल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को देश का भावी पीएम बताया. मांझी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल सार्वजनिक क्षेत्रों में आरक्षण मिलता था. लेकिन इन आरक्षण को काटा जा रहा […]
सुपौल : बिहार के सुपौल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को देश का भावी पीएम बताया. मांझी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल सार्वजनिक क्षेत्रों में आरक्षण मिलता था. लेकिन इन आरक्षण को काटा जा रहा है. वहींपूर्व केंद्रीयमंत्री एवं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में सभी चालीस सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा किया.
जीतन राम मांझी ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण मिलनी चाहिए. लेकिन, वर्तमान सरकार इन क्षेत्रों में आरक्षण दिये जाने की बात तो दूर अन्य क्षेत्र से भी आरक्षण हटा रही है. कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने एवं आरक्षण बचाने के लिए हो रहा है. लिहाजा कोसी क्षेत्र से महागठबंधन को भारी मतों से जीत दिलायें.
बिहार में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत : उपेंद्र कुशवाहा
चुनाव सभा को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने हिंदुस्तान का अगला पीएम राहुल गांधी को मान लिया है. सभा में दावे के साथ कहते उन्होंने कहा कि बिहार के सभी चालीस सीटों पर महागठबंधन की उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. इसी दौरान उन्होंने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार को सामाजिक न्याय के पुरोधा की संज्ञा देते उन्हें जीत दिलाने की अपील किया.
कुशवहा ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी है. कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को अपमानित कर हटा दिया था. कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में खुद को पिछड़ा कह कर लोगों से वोट लिया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद वे बदल गये. वहीं नीतीश कुमार ने 15 साल में पिछड़ों के लिये कुछ नहीं किया.