लोकसभा चुनाव : सुपौल लोकसभा क्षेत्र में बारिश ने डाला खलल, दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गयी मतदाताओं की कतार
सुपौल : सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. वोट गिराने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि, सुबह मतदान से करीब एक घंटा पूर्व रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटरों की उपस्थिति कम देखी गयी. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही […]
सुपौल : सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. वोट गिराने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि, सुबह मतदान से करीब एक घंटा पूर्व रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटरों की उपस्थिति कम देखी गयी. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की कतार बढ़ती गयी.
वहीं, जिले के दर्जनों मतदान केंद्रों पर इवीएम की गड़बड़ी की शिकायत मिली. इसके कारण मतदान बाधित रहा. निर्मली विधानसभा क्षेत्र के 21 नंबर बूथ पर पोलिंग एजेंट से मारपीट की गयी. जिला मुख्यालय में बूथ संख्या 137 पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारुण रसीद और कोसी कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 151 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मतदान किया.
ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत
सुपौल लोकसभा
आठ बजे : 4 प्रतिशत
नौ बजे : 8.30 प्रतिशत
दस बजे : 11.50 प्रतिशत
11 बजे : 22 प्रतिशत
12 बजे : 28.5 प्रतिशत
1 बजे : 33 प्रतिशत
2 बजे : 43 प्रतिशत