मिट्टी काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में तीन महिला सहित एक दर्जन जख्मी

जदिया/त्रिवेणीगंज : जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पांडेयपट्टी वार्ड नंबर 07 में गुरुवार की दोपहर मिट्टी काटने को लेकर सरपंच तथा पूर्व पंसस के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से तीन महिला सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी का उपचार अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 5:59 AM

जदिया/त्रिवेणीगंज : जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पांडेयपट्टी वार्ड नंबर 07 में गुरुवार की दोपहर मिट्टी काटने को लेकर सरपंच तथा पूर्व पंसस के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से तीन महिला सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गये.

सभी का उपचार अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व पंसस बिनोद महतो अपने खेत मे मिट्टी कटवा रहे थे.
इसी बीच सरपंच मनोज महतो खेत पर पहुच गये और मिट्टी काटने से मना किया. लेकिन पूर्व पंसस मना करने के बाद भी नही माने. वही हो हल्ला सुनकर दोनों के परिजन भी वहां पहुंच गये और मारपीट हो गयी, जिसमे सरपंच मनोज महतो सहित रामेश्वर, मुकेश महतो, सनोज महतो, उदेश महतो व काजल देवी जख्मी हो गये.
वही दूसरे पक्ष से पूर्व पंसस बिनोद महतो सहित डब्लू महतो ,किशोर ,गेनू व डोमनी देवी व फूलो जख्मी हो गये. जिसमे रामेश्वर महतो की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी जख्मी को पुलिस वाहन पर लाद कर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां सभी इलाजरत हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आड़ सटा कर मिट्टी काटने को लेकर विवाद हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version