मरीजों के बीच होगा फल का वितरण

सुपौल : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की सुपौल जिला इकाई द्वारा 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. समारोह की तैयारी को लेकर रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी की बैठक रविवार की शाम सदर अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में हुई. संस्था के चेयरमेन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 5:42 AM

सुपौल : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की सुपौल जिला इकाई द्वारा 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. समारोह की तैयारी को लेकर रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी की बैठक रविवार की शाम सदर अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में हुई. संस्था के चेयरमेन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेडक्रॉस दिवस मनाने पर विचार-विमर्श किया गया.

मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक सर हेनरी डुनांट की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जायेगा. वहीं इस मौके पर सदर अस्पताल में इलाजरत भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण भी किया जायेगा. चेयरमेन डॉ सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डुनांट की स्मृति में प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में रेडक्रॉस दिवस का आयोजन होता है.
रेडक्रॉस के जिला सचिव राम कुमार चौधरी ने सभी स्वयंसेवी सदस्यों को इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. साथ ही विद्यालयों में आपदा प्रबंधन एवं फर्स्टएड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने पर सहमति प्रदान की गयी. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष अभय कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य नीलम कुमारी, दयानंद ठाकुर, चंद्रशेखर चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version