कार्यपालक सहायक का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, देर शाम अंतिम संस्कार

कटैया-निर्मली : सड़क दुर्घटना में कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड 06 निवासी भोला मंडल के पुत्र विष्णु देव कुमार की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि मृतक कार्यपालक सहायक विष्णु देव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 6:47 AM

कटैया-निर्मली : सड़क दुर्घटना में कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड 06 निवासी भोला मंडल के पुत्र विष्णु देव कुमार की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि मृतक कार्यपालक सहायक विष्णु देव कुमार की शादी 02 वर्ष पहले ही हुई थी.

उसे एक बेटी भी है. परिजनों ने बताया कि बड़े भाई इंद्रदेव मंडल राज मिस्त्री का काम करता था. इसकी शादी छह वर्ष पूर्व हुआ था. इसे दो लड़का एक लड़की है. मृतक के पिता भोला मंडल ने बताया कि एक ही दिन उनके दोनों पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हुए. एक की मौत और एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
कहा कि उसने भगवान का क्या बिगाड़ा था जो उसे इतनी बड़ी सजा दी. सिलीगुड़ी में देर रात इंद्रदेव मंडल के सिर का ऑपरेशन किया गया. बताया जा रहा है कि जख्मी की हालत अभी भी चिंताजनक है. कहा उन्हें भगवान पर भरोसा है. भगवान की कृपा से उसके बड़े पुत्र को जिंदगी मिलेगी. एक बेटे को खो दिया दूसरे को भी भगवान पर ही भरोसा छोड़ दिया.
इधर सोमवार की रात मृतक कार्यपालक सहायक विष्णु देव कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद मधेपुरा से पैतृक गांव कटैया माहे पंचायत लाया गया. मृतक के शव को देखने के लिए दिन से ही घर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. रात में ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मालूम हो कि पिपरा प्रखंड अंतर्गत कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 निवासी भोला मंडल के दो बेटे सोमवार को अलग अलग दो जगह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिसमें एक छोटे जो कार्यपालक सहायक के पद पर मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड के रोता पंचायत मे नौकरी करता था.
उसकी मौत इलाज के दौरान कुमारखंड हॉस्पिटल में हो गया. जबकि बड़े भाई इंद्रदेव मंडल छोटे भाई विष्णु देव कुमार के मौत की खबर सुनकर देखने जा रहा था. वह भी रास्ते में सुपौल जिला के पथरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप पिपरा बाइक से टक्कर हो जाने पर वे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए लोगों ने निजी अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया.

Next Article

Exit mobile version