सुपौल :बिहार के सुपौल में अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ एवं शिक्षकों के साथ मारपीट की. घटना के बाद प्राचार्य ने थाना में मामला दर्ज कराया है. करजाईन स्थित कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने करजाईन थाना में दिये गये आवेदन में बीटेक द्वितीय वर्ष के 26 छात्रों को नामजद आरोपी बनाते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ एवं शिक्षकों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है.
मारपीट में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक नीतीश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार राय एवं सौरभ कुमार निराला घायल हो गए हैं. आवेदन में प्राचार्य ने बताया है कि सात मई को दिन में करीब डेढ़ बजे उक्त छात्रों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. जिसके चलते मिड सेमेस्टर की द्वितीय पाली की परीक्षा भी बाधित हुई. प्राचार्य ने बताया कि आरोपित छात्र एकेयू के परीक्षाफल में इंटरनल में दिये गये अंक को लेकर असंतोष जताते हुए कॉलेज में जमकर हंगामा किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि कांड संख्या 43/19 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.