17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में गिरी छिपकली, भोजन करने से 50 स्कूली बच्चे बीमार

– सभी बच्चों का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज– गोनहा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पुरनदाहा का मामला– बच्चों ने कहा कि एमडीएम के चावल में गिरी थी छिपकली– शिक्षक ने छिपकली निकाल कर वही चावल बच्चों को परोसा– चिकित्सक ने बताया फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए स्कूल के बच्चे सुपौल :बिहारकेसुपौल में त्रिवेणीगंज थाना […]

– सभी बच्चों का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज
– गोनहा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पुरनदाहा का मामला
– बच्चों ने कहा कि एमडीएम के चावल में गिरी थी छिपकली
– शिक्षक ने छिपकली निकाल कर वही चावल बच्चों को परोसा
– चिकित्सक ने बताया फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए स्कूल के बच्चे

सुपौल :बिहारकेसुपौल में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पुरनदाहा में गुरुवार को छिपकली युक्त एमडीएम खाने के बाद करीब 50 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गये. उन्हें उल्टी, सिर दर्द व चक्कर की शिकायत होने लगी. सूचना पाकर प्रशासनिक स्तर पर एंबुलेंस मंगा सभी बीमार बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी बच्चों का उपचार जारी है.

सूचना पाकर बीडीओ ममता कुमारी व थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने पुरनदाहा गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली और एंबुलेंस से भी बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इधर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिये पहुंच रहे स्कूली बच्चों को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है. सूचना मिलने पर थाना के पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार, बीइओ लल्लू पासवान व सीडीपीओ अनिता चौधरी ने अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी ली. इधर बच्चों के बीमार पड़ने से उनके अभिभावक व परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. अस्पताल में परिजनों की भीड़ लगी है.

छिपकली हटा कर वही चावल बच्चों को खिलाया
अस्पताल में इलाजरत स्कूली बच्चों ने बताया कि गुरुवार को एमडीएम के चावल में छिपकली गिर गयी थी. विद्यालय के शिक्षक ने छिपकली को चावल से निकाल कर बच्चों को वही चावल परोस दिया. बच्चे यह खाना नहीं खाना चाहते थे. फिर भी शिक्षक ने डांट-फटकार कर उसी चावल को बच्चों को खिला दिया. बच्चों ने बताया कि जब एमडीएम खाकर वे लोग छुट्टी होने पर घर गये तो उन्हें उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द व चक्कर आना शुरू हो गया. समाचार प्रेषण तक अस्पताल में बच्चों का उपचार जारी था. इस बाबत अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरपी सिन्हा ने बताया कि बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई है. उपचार किया जा रहा है.

इन बच्चों का चल रहा इलाज
अनुमंडलीय अस्पताल प्रीति कुमारी, प्रियांसी कुमारी, अनीशा कुमारी, गुलशन खातून, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, जाना खातून, राजा कुमार, प्रकाश कुमार, सुलेखा कुमारी, सरस्वती कुमारी, सचिन कुमार, रितु कुमारी, नीतू कुमारी, जुली कुमारी, अमित कुमार, नीतीश कुमार, काजल कुमारी, कुंदन कुमार, गौरव कुमार, सीता कुमारी, शिवानी कुमारी, अंजु कुमारी, ज्योति कुमारी, चांदनी कुमारी, रानी कुमारी, सोनी कुमारी, आकाश कुमार समेत वर्ग एक से आठ तक के दर्जनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लल्लू पासवान ने कहा कि घटना की जांच की जायेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें