ऑटो सहित एमडीएम का दो क्विंटल चावल जब्त

पिपरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय जमुआहा रामपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का चावल बेचने के आरोप में मंगलवार को प्रधानाध्यापक सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. साथ ही दो क्विंटल लदे चावल को भी ऑटो के साथ जब्त कर लिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 6:46 AM

पिपरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय जमुआहा रामपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का चावल बेचने के आरोप में मंगलवार को प्रधानाध्यापक सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. साथ ही दो क्विंटल लदे चावल को भी ऑटो के साथ जब्त कर लिया गया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिपरा पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय जमुआहा के प्रधानाध्यापक एमडीएम का चावल ऑटो में लादकर श्याम नगर बेचने गया है. ऑटो का पीछा करते हुए श्याम नगर बाजार के करीब सड़क के किनारे उसे रोका गया, तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई.
पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो इस्लाम उद्दीन एवं ऑटो चालक मो कैलू को भी हिरासत में लेकर पिपरा थाना ले आया. ऑटो में 50 किलो चावल की चार बोरी लदी थी. इस प्रकार कुल 02 क्विंटल चावल जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version