सुपौल : बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर गांव में बलुआहा पुल के समीप पिपरा-त्रिवेणीगंज एनएच 327ई सड़क मार्ग में शनिवार को एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की कुचल कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक घटना स्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के समीप पिपरा-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई सड़क मार्ग को बांस बल्ले व वाहन को सड़क पर लगा कर जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सड़क में बड़े वाहनों पर नो इंट्री लगाया जाये. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के भुड़ा गांव निवासी प्रो सत्यनारायण यादव का इकलौता इंजीनियर पुत्र परवेश कुमार (25 वर्ष) शनिवार को अपने घर से पल्सर बाइक पर सवार होकर घरेलू कार्य से त्रिवेणीगंज बाजार आ रहा था. उसी क्रम में घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर जागुर गांव के समीप बलुआहा पुल के पास पिपरा की ओर से तेज गति से जा रही अज्ञात खाली ट्रक की चपेट में आने से कुचल कर उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक परवेश के पिता प्रो सत्यनारायण यादव मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. बताया कि उनके दो संतानों में परवेश इकलौता पुत्र था. मृतक सिविल इंजीनियरिंग पास कर करीब डेढ़ साल से गया में किसी सड़क कंस्ट्रक्सन कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. बताया कि परवेश की शादी 24 मई 2019 को राघोपुर थाना क्षेत्र के चिकनापट्टी गांव में होने वाली थी. मृतक के माता-पिता शुक्रवार को ही अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. घटना के बाद उनको जानकारी दी गयी. सूचना पाकर माता-पिता भी पहुंच गये थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 12 बजे दिन से घटना स्थल के समीप पिपरा-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई सड़क को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सीओ ध्रुव कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, बीडीओ ममता कुमारी जाम स्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओं से जाम हटाने को लेकर समझाने-बुझाने लगे. लेकिन जामकर्ता नहीं मानें. आखिरकार करीब 03 घंटे के बाद करीब 03 बजे जाम समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार व अन्य पदाधिकारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. करीब तीन घंटे जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की कतार लग गयी. तेज धूप में जाम में फंस जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर जदिया थानाध्यक्ष सदल बल भी जाम स्थल पर पहुंचे.