झपटमार गिरोह ने शिक्षिका के गले से दिनदहाड़े चेन छीनी

राघोपुर : थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड नंबर 08 में गुरुवार को दिन दहाड़े झपटमार गिरोह ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए एक महिला शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीन ली. यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही में कार्यरत महिला शिक्षिका अनिता जयसवाल ने इस बाबत थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 7:06 AM

राघोपुर : थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड नंबर 08 में गुरुवार को दिन दहाड़े झपटमार गिरोह ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए एक महिला शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीन ली. यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही में कार्यरत महिला शिक्षिका अनिता जयसवाल ने इस बाबत थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस को दिये गये आवेदन में शिक्षिका ने बताया कि गुरुवार को वे अपने विद्यालय से घर जा रही थी. इसी बीच होटल अभिषेक के पास एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का चेन छीनी और भाग गये. जब उनके द्वारा शोर मचाया गया और लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक दोनों बाइक सवार वहां से भाग चुके थे.
श्रीमती जयसवाल ने बताया कि विद्यालय से घर आने के दौरान उक्त दोनों युवकों द्वारा लगातार उनका पीछा किया जा रहा था, जिसे वो नजरअंदाज कर गयी. जब वे होटल अभिषेक के पास से अपने घर की तरफ मुड़ी तो दोनों मोटरसाइकिल सवार उसी रास्ते में आगे निकल गये.
बाद में पुनः लौटते हुए जैसे ही उनके पास पहुंचे तो अपनी मोटरसाइकिल की स्पीड धीमे कर उनके गले से सोने का चेन छीन ली. मामले के बाबत थानाध्यक्ष नागेंद कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version