17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया निशाना

कमल किशोर, बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र में कहने को तो पुलिस के द्वारा गश्ती की जाती है. लेकिन शातिर चोरों की टोली भी इन्ही सड़कों पर वारदातों को अंजाम देते हुए फरार हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन इलाके में चोरी की वारदात से अब लोग भयभीत हो रहे हैं. हाल ही में शातिर चोरों […]

कमल किशोर, बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र में कहने को तो पुलिस के द्वारा गश्ती की जाती है. लेकिन शातिर चोरों की टोली भी इन्ही सड़कों पर वारदातों को अंजाम देते हुए फरार हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन इलाके में चोरी की वारदात से अब लोग भयभीत हो रहे हैं. हाल ही में शातिर चोरों ने वैसे घर को अपना निशाना बनाया है. जिस घर में गृह स्वामी मौजूद थे. बेखौफ चोर आसानी से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ करते जा रहे हैं और पुलिस मामला दर्ज करने में मशगुल दिखाई दे रहे हैं.

आमजन का मानना है कि अगर पुलिस अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाए तो कोई अपराधी ऐसा साहस कर ही नहीं सकता. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस प्रकार की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है. ऐसे में आमजन का पुलिस प्रशासन से लगातार भरोसा कम होता जा रहा है. ज्ञात हो कि इन दिनों क्षेत्र में चोरों का राज है जो कहीं भी बेफिक्र होकर चोरी की वारदातें को अंजाम दे रहा है.
पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से भी अधिक घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. जिसमे गहने, बर्तन, कीमती कपड़े के अलावे नकद रुपया की चोरी की गयी. लेकिन इन मामलों में पुलिस के द्वारा किसी भी मामले की उद‍्भेदन नहीं हो पाया है. लोगों का तो ये भी कहना है कि अब तो ऐसा लग रहा है कि अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने के लिए पुलिस से ज्यादा चोर
सक्रिय है.
लोगों में पनप रहा आक्रोश
इन वारदातों में पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई और ना कोई उद‍्भेदन कर पाई है. वहीं लगातार हो रही चोरी से इलाके के लोगों में पुलिस के कार्यशैली पर आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार से कागजों में पुलिस की सक्रियता को झलकाने की कोशिश की जा रही है. अगर उसी प्रकार से पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर मौजूद रहे तो इन वारदातों को होने से पहले ही रोका जा सकता है.
पिछले एक सप्ताह में चोरी की वारदातें
पहली वारदात 08 जून को थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 06 की है. जहां चोरों ने एक वार्ड में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने शारदानंद पाठक, कलानंद झा और विद्यानंद झा के घरों में ताला तोड़कर जेवरात सहित कीमती कपड़े और नकद की चोरी की. इस बीच चोरों ने करीब लगभग चार लाख के समान उड़ाए.
दूसरी घटना 10 जून को थाना क्षेत्र के बिशनपुर शिवराम में ही वार्ड नंबर 07 में हुई. जहां चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान प्रेमलाल मंडल और शिवनाथ झा के घर में देर रात कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे वीआईपी से जेवरात व नकद सहित सारा कीमती सामान की चोरी कर ली.
तीसरी घटना 11 जून की रात की है. जहां एक बार फिर चोरों ने बेफिक्र होकर तीन घरों को निशाना बनाया. जबकि एक घर में चोरी करने में विफल रहे. घटना निर्मली पंचायत वार्ड नंबर 11 और बलुआ पंचायत के ठड़हा वार्ड नंबर 03 में अलग-अलग जगहों पर दो घरों को निशाना बनाया. जहां निर्मली पंचायत में अरुण झा के घर और ठड़हा में घनश्याम मेहता के घर का ताला तोड़कर गोदरेज से नकद सहित जेवरात और कीमती सामान उड़ाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें