सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

जदिया : मुरलीगंज-जदिया एसएच-91 पथ पर रविवार की देर शाम जदिया पंचायत के फुलकाहा कब्रिस्तान के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक 25 वर्षीया महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के नाढी टोला के वार्ड नंबर 06 निवासी संतोष कुमार (एसएसबी जवान) की पत्नी बुलबुल देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 6:59 AM
जदिया : मुरलीगंज-जदिया एसएच-91 पथ पर रविवार की देर शाम जदिया पंचायत के फुलकाहा कब्रिस्तान के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक 25 वर्षीया महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के नाढी टोला के वार्ड नंबर 06 निवासी संतोष कुमार (एसएसबी जवान) की पत्नी बुलबुल देवी बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाढी टोला के वार्ड नंबर 06 निवासी संतोष कुमार अपने 04 वर्षीय पुत्र राजा तथा अपनी पत्नी बुलबुल देवी के साथ बाइक से अपने ससुराल मधेपुरा जिले के चकमका गांव जा रहा थे. जैसे ही वह बाइक लेकर फुलकाहा कब्रिस्तान के समीप पहुंचा. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक चार चक्का वाहन की तेज रोशनी उनके आंखों पर पड़ी जिससे उनकी आंखें चोंधिया गयी. उन्हें यह नहीं मालूम हो सका कि सड़क पर मकई सूखाने के लिए चारो तरफ से लकड़ी का गोला रखा हुआ है.
बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे लकड़ी के गोले से टकरा गया. जिससे बाइक के पीछे सवार संतोष कुमार की पत्नी बुलबुल देवी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान बुलबुल देवी की मौत हो गयी. इस घटना में संतोष कुमार तथा उनका 04 वर्षीय पुत्र राजा कुमार को भी मामूली चोटें आयी है.

Next Article

Exit mobile version