95 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

निर्मली : निर्मली पुलिस ने रविवार को नगर के दो विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए देशी व विदेशी बरामद किया. साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान निर्मली नगर के वार्ड नंबर 5 स्थित हटिया चौक निवासी संजय कुमार पंजियार उर्फ भेटेरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 7:01 AM

निर्मली : निर्मली पुलिस ने रविवार को नगर के दो विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए देशी व विदेशी बरामद किया. साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान निर्मली नगर के वार्ड नंबर 5 स्थित हटिया चौक निवासी संजय कुमार पंजियार उर्फ भेटेरिया एवं वार्ड नंबर 02 निवासी संतोष मुखिया के रूप में हुई.

उक्त जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि नगर के हटिया चौक पर शराब कारोबार की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब पुलिस बल ने छापेमारी की तो संजय कुमार पंजियार उर्फ भेटेरिया के आवासीय कमरे से 70 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई.
तत्काल ही शराब को जब्त करते हुए शराब कारोबारी भेटेरिया को गिरफ्तार कर थाना ले आया. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि संजय पंजियार उर्फ भेटरिया पूर्व में भी शराब कारोबार के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस ने पूर्व में जिस कमरे में शराब बरामद हुआ था, उसे भी सील कर दिया था. परंतु जेल से बाहर आते ही पुनः शराब कारोबार करने लगा था.
वहीं नगर के उत्तरी रिंग बांध ढाला के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 बोतल नेपाली शराब दिलवाले नींबू फ्रेश के साथ वार्ड नंबर 02 निवासी संतोष मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version