19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध के अंदर डूब रही फसल, नाव की नहीं है व्यवस्था

किसनपुर : प्रखंड के अंदर कोसी बांध के भीतर कई गांव में घरों के आसपास पानी बढ़ गया है. मंगलवार की शाम से लगातार पानी की वृद्धि से मौजहा पंचायत के वार्ड नंबर 08 बुढ़िया डीह, वार्ड नंबर 09 सिसबा, वार्ड नंबर 10 सिसबा पश्चिम, वार्ड नंबर 11 पंचगछिया, वार्ड नंबर 12 के बेगमगंज, वार्ड […]

किसनपुर : प्रखंड के अंदर कोसी बांध के भीतर कई गांव में घरों के आसपास पानी बढ़ गया है. मंगलवार की शाम से लगातार पानी की वृद्धि से मौजहा पंचायत के वार्ड नंबर 08 बुढ़िया डीह, वार्ड नंबर 09 सिसबा, वार्ड नंबर 10 सिसबा पश्चिम, वार्ड नंबर 11 पंचगछिया, वार्ड नंबर 12 के बेगमगंज, वार्ड नंबर 13 के बगहा सहित बौरहा वार्ड नंबर 09, 10, 03 के अलावे कई गांव में पानी आने की सूचना मिली है.

गांव के मौजहा बुढ़िया डीह निवासी कुशो यादव, अच्छेलाल यादव, मनोज यादव, अबोध यादव, चरित्र यादव, परमेश्वरी यादव एवं अन्य लोगों ने बताया कि पानी आने से मुंग, पाट, धान का बीज डूब गया है. धान की रोपाई संभव नहीं है. एक भी नाव नहीं है, एक सरकारी नाव की आवश्यकता है. पानी की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दरवाजा तक पानी पहुंच गया है. बाढ़ पूर्व तैयारी हेतु अबतक बैठक नहीं हो पायी है, जबकि 15 जून से बाढ़ काल प्रारंभ हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें