शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

भीमनगर : ओपी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्र के कुख्यात शराब तस्कर ब्रजेश यादव को ओपी क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के शिवनगर वार्ड तीन से गिरफ्तार किया. भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि फरार चल रहे 19 वर्षीय ब्रजेश यादव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 2:20 AM

भीमनगर : ओपी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्र के कुख्यात शराब तस्कर ब्रजेश यादव को ओपी क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के शिवनगर वार्ड तीन से गिरफ्तार किया. भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि फरार चल रहे 19 वर्षीय ब्रजेश यादव की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी.

पूर्व के कुछ दिनों पहले इसी के घर से 810 बोतल शराब की बरामदगी हुई थी. उस समय यह घर से भाग निकला था. पहले भी जेल जा चुका है. बताया कि जानकारी मिली है कि अभियुक्त ब्रजेश आर्म्स एक्ट के मामले में जेल की हवा खा चुका है.
भारत-नेपाल सीमा पर शराब की तस्करी को अंजाम देने वाला यह सरगना एससी एसटी केस में भी था. सहरसा सदर थाना में कांड संख्या 324 मामले में वांछित है. ओपी में 41/18 के अलावा 83/19 मिलाकर तीन केस में बहुत दिनों से फरार था. जिसे मंगलवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इस अभियान में ओपी सिपाही अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, श्रीचंद पासवान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version