अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत 13 लोग जख्मी, आठ रेफर
सभी जख्मियों को प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया
त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सोमवार की देर शाम व मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत 13 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. जहां सभी जख्मियों को प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. पहली घटना जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा गांव में जदिया छातापुर सड़क मार्ग पर हुई. जहां सीतापुर गांव के वार्ड 13 निवासी उमेश कुमार महतो की 24 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी और 26 वर्षीय भाई रौशन कुमार जख्मी हो गये. दोनों भाई बहन एक ही बाइक पर सवार होकर सुकेला जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक सामने बकरियों की झुंड आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. दूसरी घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना में हुई है. जहां त्रिवेणीगंज बाजार से वापस घर लौट रहे नगर परिषद वार्ड नंबर 14 निवासी तेज रफ्तार बाइक चालक सह सवार 25 वर्षीय मो शाहनवाज अनियंत्रित होकर अपने ही वार्ड के लतौना गद्दी निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र यादव को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक चालक सह सवार 25 वर्षीय मो शाहनवाज और 45 वर्षीय राजेंद्र यादव दोनों जख्मी हो गए. दोनों जख्मियों को स्थानीय लोगों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को बाहर रेफर कर दिया. वहीं तीसरी घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर आईटीआई कालेज के पास हुई. जहां मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड नंबर 08 निवासी रब्बी मंडल का 21 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ था. जिसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी 21 वर्षीय सुनील को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. वहीं मंगलवार अहले सुबह बिहारीगंज से वापस त्रिवेणीगंज के कुपड़िया लौट रहे बराती सवार एक स्कॉर्पियो ड्राइवर के झपकी लगने से अनियंत्रित होकर त्रिवेणीगंज बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप एक बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सवार 08 लोग 15 वर्षीय गौरव कुमार,14 वर्षीय सुजल कुमार,11 वर्षीय सोमित कुमार,10 वर्षीय शिवम कुमार, 35 वर्षीय किशन ठाकुर, 35 वर्षीय सहदेव कुमार मंडल, 30 वर्षीय संतोष कुमार और 65 वर्षीय लखींदर ठाकुर जख्मी हो गया. सभी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपड़िया गांव के रहने वाले हैं. अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार रात और मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में अस्पताल आए कुल 13 जख्मियों में से 9 जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है