20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी बेचने के नाम पर की 1.40 लाख की ठगी

सुपौल : जिला मुख्यालय में साइबर अपराधियों द्वारा फिर एक बार ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. झांसे में आये व्यक्ति को स्कूटी खरीदने के नाम पर करीब 01 लाख 40 हजार रुपये की चपत लगी है. पीड़ित वार्ड नंबर 12 कोसी रोड निवासी अश्वनी कुमार ने इस बाबत सदर थाना में […]

सुपौल : जिला मुख्यालय में साइबर अपराधियों द्वारा फिर एक बार ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. झांसे में आये व्यक्ति को स्कूटी खरीदने के नाम पर करीब 01 लाख 40 हजार रुपये की चपत लगी है. पीड़ित वार्ड नंबर 12 कोसी रोड निवासी अश्वनी कुमार ने इस बाबत सदर थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. श्री कुमार के मुताबिक उन्होंने इंटरनेट पर एक स्कूटी देखा था.

जिस पर मोबाइल नंबर 8306292215 अंकित था. इस नंबर पर बात हुई तो बताया गया कि कोई विकास पटेल नामक आदमी रांची से बोल रहे हैं. स्कूटी का नंबर बीआर 01 डीएक्स 0834 था. जिसकी कीमत 21 हजार 150 रुपये तय हुई. विकास ने बताया कि वे आर्मी में कार्यरत हैं. स्कूटी आर्मी ट्रांसपोर्ट से भेजेंगे. उसने एक व्हाटसएप्प नंबर देते ट्रांसपोर्ट की रसीद भेजा और गुगल पे पर 3150 रुपये भेजने को कहा.
पीड़ित ने गुगल पे पर खाता संख्या 7414026698 जो अरूण कुमार के नाम पर था, उस पर पैसा ट्रांसफर कर दिया. बताया गया कि बांकी के 18 हजार रुपये गुगल पे पर ही डिलेवरी के समय देना है. फिर फोन आया कि गाड़ी लेकर मधेपुरा आ गया है. 09 हजार रुपये भेजिये तो डिलेवरी होगा. 09 हजार रुपये गुगल पे पर डाल दिया. फिर पूरे पैसे डालने को कहा गया तो 09 हजार रुपये फिर डाला गया. लेकिन स्कूटी की डिलेवरी नहीं मिली.
कभी लेट फाइन तो कभी जीएसटी के नाम पर ठगते रहे जालसाज
कभी लेट फाइन तो कभी जीएसटी तो कभी इंश्योरेंस के नाम पर पैसे की ठगी करता रहा. पीड़ित ने बताया कि एक बार पैसा फंस जाने के बाद वह उसके जाल में फंसता गया.
कुल मिला कर 01 लाख 39 हजार 551 रुपये की ठगी कर ली गयी. सभी बातों की रिकॉर्डिंग और भेजे गये पैसे का डिटेल मौजूद है. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि प्राप्त अावेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 404/19 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें