16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरी पंचायत में चप्पल से प्रेमिका के हाथों पिटवाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

सुपौल : बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज में भरी पंचायत में चप्पल से प्रेमिका के हाथों पिटवाने और थूक चटवा कर जुर्माना वसूलने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस नेकार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर पिछले […]

सुपौल : बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज में भरी पंचायत में चप्पल से प्रेमिका के हाथों पिटवाने और थूक चटवा कर जुर्माना वसूलने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस नेकार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से एक वीडियो वायरल हो रही थी. जिसमें कुछ लोग पंचायत के रूप में एक स्थान पर जमा हो कर खाप पंचायत की तर्ज पर प्यार करने की सजा के रूप में 10 हजार रुपये का जुर्माना के साथ, प्रेमिका युवती को चप्पल मारने का फरमान सुनाने के साथ ही थूक को चप्पल पर चाटने का फरमान सुनाया गया. सजा का अनुपालन भी हुआ.

किसी ने इस पूरे हरकत की वीडियो बनालिया. पीड़ित व्यक्ति लतौना मिशन निवासी बताया जा रहा है. जो दिल्ली में रहता है. जबकि, युवती थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत की बतायी जा रही है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शनिवार को पीड़ित के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के लतौना मिशन निवासी पीड़ित के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 185/19 दर्ज कर मुख्य आरोपित थाना क्षेत्र के खोरिया मिशन निवासी प्रभु प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें