सात माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज पावर हाउस के कर्मचारियों ने किया कामकाज बंद
भीमनगर : सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कटैया पावर हाउस में डिवाटरिंग और मेंटेनेंश कार्य करने वाले 11 कर्मियों ने सोमवार को कामकाज बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2018 से आज तक उनलोगों को वेतन भुगतान नही हो पाने के चलते उनकी हालत बदतर हो गयी है. भूखमरी के कगार […]
भीमनगर : सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कटैया पावर हाउस में डिवाटरिंग और मेंटेनेंश कार्य करने वाले 11 कर्मियों ने सोमवार को कामकाज बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2018 से आज तक उनलोगों को वेतन भुगतान नही हो पाने के चलते उनकी हालत बदतर हो गयी है. भूखमरी के कगार पर खड़े इन कर्मियों की स्थिति इतनी खराब हो चुकीं है कि इनके बच्चो की फी जमा नही होने के चलते उनका स्कुल जाना बंद हो गया है. मालूम हो कि प्रकाश पावर इंजीनियरिंग वर्क्स पटना के तहत इन कर्मियों को वेतन भुगतान किया जाता रहा है.
कर्मियों की तरफ से सुपरवाइजर संजय कुमार ने बताया कि कार्यरत एजेंसी प्रकाश पावर इंजीनियरिंग वर्क्स पटना को कई बार कर्मियों के लंबित वेतन के भुगतान को लेकर पत्राचार भी किया गया. लेकिन एजेंसी के द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दिया गया और ना ही लंबित वेतन भुगतान को लेकर कोई ठोस पहल की गई. एजेंसी के तरफ से कोई साकारात्मक पहल नहीं होता देख कर्मियों ने एकजुट होकर डीवाटरिंग और मेंटिनेंस के काम को बाधित कर अपना काम बंद कर दिया है.
कर्मियों ने गेट बंद कर प्रदर्शन भी किया. इस अवसर पर सुपरवाइजर संजय कुमार, कर्मी नीरज कुमार, रूपक कुमार, अवधेश पंडित, नवल साह, कुलानंद पासवान, रमुज शर्मा, संजय यादव, पंतन सदा, अभय सिंह आदि मौजूद थे. एजेंसी के प्रभारी महबूब आलम ने बताया कि हेड क्वाटर पटना में मुख्य अभियंता को सूचना दे दी गयी है. बीएचपी के कर्मचारी काम कर रहे हैं. हेड क्वाटर में फंड नहीं है, क्योंकि जेनरेशन बंद है. ऐसी स्थिति में जो भी दिशा-निर्देश हेड क्वार्टर से आएगा, उसी अनुरूप काम किया जायेगा.