पांच माह पूर्व अपहृत इंदरपुर से बरामद
छातापुर : छातापुर थाना पुलिस ने बीते पांच माह पूर्व अपहृत किशोर मो सोनू को सोमवार की रात गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर इंदरपुर से बरामद कर लिया. मामले में अपहृत के पिता मो मुर्सलीम के आवेदन पर 17 फरवरी 2019 को कांड संख्या 43/19 दर्ज कराया गया था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies […]
छातापुर : छातापुर थाना पुलिस ने बीते पांच माह पूर्व अपहृत किशोर मो सोनू को सोमवार की रात गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर इंदरपुर से बरामद कर लिया. मामले में अपहृत के पिता मो मुर्सलीम के आवेदन पर 17 फरवरी 2019 को कांड संख्या 43/19 दर्ज कराया गया था.
जिसमें माधोपुर निवासी मो ताहिर एवं पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी मो महीला सहित 10 नामजद के अलावे 10 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.
इन अभियुक्तों पर 16 फरवरी की देर रात हरवे हथियार से लैश हो घर पर धावा बोलकर अग्नेयास्त्र से फायर कर दहशत फैलाने के बाद महिला के साथ छेड़छाड़ करने, लूटपाट करने तथा सोनू का अपहरण करने की धारा प्राथमिकी में अंकित है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि अपहृत किशोर की बरामदगी के साथ न्यायालय में बयान दर्ज करवाने के लिए उसे मंगलवार को सुपौल भेजा गया है.