पुलिस गश्ती वाहन दुर्घटनाग्रस्त पांच पुलिस कर्मी जख्मी, इलाजरत
सुपौल/कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327 ई पर सोमवार की रात मां देवता पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार की एक ट्रक ने पुलिस की गश्ती वाहन में सामने से ठोकर मार दी. जिससे गश्ती वाहन चालक सहित 05 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर […]
सुपौल/कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327 ई पर सोमवार की रात मां देवता पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार की एक ट्रक ने पुलिस की गश्ती वाहन में सामने से ठोकर मार दी. जिससे गश्ती वाहन चालक सहित 05 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मियों का उपचार किया गया. इस घटना में प्राअनि बजरंगी सिंह, हवालदार मनोरंजन सिंह एवं चालक सिपाही रंजीत कुमार को गंभीर चोटे आयी. जबकि दो सिपाही को मामूली चोटें आयी. सभी जख्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पुलिस गश्ती वाहन पिपरा थाना क्षेत्र से गश्ती कर वापस पुलिस लाइन सुपौल लौट रही थी. भारी बारिश के बीच उक्त स्थल पर अज्ञात ट्रक ने पुलिस वाहन को जोरदार ठोकर मार दिया. जिसमें पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. पिपरा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि शक के आधार पर ट्रक सहित एक चालक को हिरासत में लिया गया था.
सत्यापन के बाद पता चला कि उक्त ट्रक से वाहन में ठोकर नहीं लगी थी. जिसे ट्रक सहित मुक्त कर दिया गया. बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.