कुनौली : लगातार बारिश होने के बाद सीमा क्षेत्र अंतर्गत कुनौली के कमलपुर स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय के सामने जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जल जमाव के कारण विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
विद्यालय के पास जल जमाव की है समस्या, बच्चों को होती है परेशानी
कुनौली : लगातार बारिश होने के बाद सीमा क्षेत्र अंतर्गत कुनौली के कमलपुर स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय के सामने जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जल जमाव के कारण विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर लगभग घुटने भर पानी का जमाव […]
इस सड़क पर लगभग घुटने भर पानी का जमाव हो गया है. विद्यालय प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि जल जमाव से स्कूली बच्चे समेत विद्यालय के शिक्षक, कर्मियों व आमलोगों को भी आवागमन में कठिनाई हो रही है. जल जमाव के कारण बच्चे विद्यालय नहीं आना चाह रहे है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के मुख्य मार्ग के दोनों ओर लोगों के द्वारा मिट्टी से भराई कर दी गयी है. जिस कारण पानी बहाव अवरुद्ध हो गया है. बताया कि इस कीचड़मय सड़क की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है. विद्यालय प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप जमाव के पानी निकासी की मांग की है. ताकि विद्यालय के बच्चों को विद्यालय आने जाने में परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement