भारतमाला परियोजना के रैयतों के भुगतान के लिए 12 व 13 को लगेगा शिविर
सुपौल : भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के रैयतों के भुगतान के लिए आवेदन व साक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन सदर अंचल क्षेत्र में किया जायेगा. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने इस बाबत पत्र जारी किया है. जारी पत्र के मुताबिक सदर प्रखंड अंतर्गत बकौर पंचायत भवन परिसर में 12 एवं […]
सुपौल : भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के रैयतों के भुगतान के लिए आवेदन व साक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन सदर अंचल क्षेत्र में किया जायेगा. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने इस बाबत पत्र जारी किया है. जारी पत्र के मुताबिक सदर प्रखंड अंतर्गत बकौर पंचायत भवन परिसर में 12 एवं 13 जुलाई को दिन के 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक आयोजित शिविर में सुपौल अंचल अंतर्गत बकौर, चंदैल, मरीचा एवं गोपालपुर सिरे मौजा अर्जित की गयी भूमि के रैयतों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान हेतु साक्ष्य एवं आवेदन प्राप्त किया जायेगा.
जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आदेश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ निर्धारित तिथि को शिविर में उपस्थित होकर संबंधित मौजा के रैयतों से आवेदन एवं साक्ष्य संग्रह करेंगे. ताकि उनका भुगतान किया जा सके.
डीएम ने सदर अंचलाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि वे राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक के साथ शिविर में मौजूद रहेंगे. साथ ही संबंधित मौजा के मुखिया, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि समेत रैयतों को अपने स्तर से शिविर के बारे में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे.