झूलनोत्सव की तैयारी शुरू, राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी झूलनोत्सव कमेटी का हुआ गठन

सुपौल : जिले में झूलनोत्सव की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस बाबत श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी की आमसभा कमेटी के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में ठाकुरबाड़ी परिसर में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी झूलनोत्सव का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 6:34 AM

सुपौल : जिले में झूलनोत्सव की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस बाबत श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी की आमसभा कमेटी के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में ठाकुरबाड़ी परिसर में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी झूलनोत्सव का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.

जिसके लिये एक झूलनोत्सव कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें दिलीप शर्मा को कमेटी का अध्यक्ष एवं अभय कुमार मिश्रा को सचिव बनाया गया. इसके अलावा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रमेश कुमार अग्रवाल को दी गयी.
वहीं सहयोगी सदस्य के रूप में संतोष प्रधान, हरि प्रसाद, गगन ठाकुर, उमेश कुमार ठाकुर, सत्यनारायण शर्मा, अशोक शर्मा, पवन राय, संदीप मोहनका, अविनाश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रमण साह, गौतम साह, पिंकू शर्मा, सतीष कुमार चौधरी, पप्पू गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, गौतम शर्मा एवं विनोद साह शामिल हैं.
बताया गया कि झूलनोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जायेगा. मौके पर कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि सुपौल में झूलनोत्सव का काफी पुराना इतिहास रहा है. शदियों से यहां झूलनोत्सव मनाने की परंपरा रही है.

Next Article

Exit mobile version