ट्रैक्टर से दब कर किसान की मौत
कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी 50 वर्षीय किसान शिवनंदन यादव की गुरुवार को अपने ही ट्रैक्टर मे दब कर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार दोपहर शिवनंदन यादव अपने नये ट्रैक्टर से अपने खेत मे धान रोपाई के लिए कदवा करने गढ़िया बहियार जा रहा था. इसी दौरान कच्ची […]
कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी 50 वर्षीय किसान शिवनंदन यादव की गुरुवार को अपने ही ट्रैक्टर मे दब कर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार दोपहर शिवनंदन यादव अपने नये ट्रैक्टर से अपने खेत मे धान रोपाई के लिए कदवा करने गढ़िया बहियार जा रहा था. इसी दौरान कच्ची सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो सड़क किनारे पानी लगे गड्ढ़े में पलट गया. जिसके नीचे वह दब गया.
घटना के बाद बहियार में काम कर रहे मजदूरों द्वारा घटना होते देखे जाने के बाद हो हल्ला कर ट्रैक्टर में दबे शिवनंदन यादव को बड़ी मशक्कत से निकाला गया. लेकिन तब तक शिवनंदन यादव की मौत हो चुकी थी. घटना में शिवनंदन यादव की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार सहित गांव मे मातम छा गया.
घटना के बाद इसकी सूचना बनगांव थाना पुलिस को भी ग्रामीणों द्वारा दी गयी. लेकिन दो घंटे बाद और समाचार प्रेषण तक बनगांव पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. परिजनों ने बताया कि शिवनंदन यादव गांव में ही रहकर किसानी करता था. पिछले वर्ष ही खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदा था. गुरूवार को भी वह अपने खेत में कार्य कराने जा रहा था. शिवनंदन यादव अपने परिवार में अकेला कमाऊ सदस्य था.
जिसके कारण गुरुवार को हुए अचानक इस तरह के घटना के बाद मौत हो जाने से परिवार में घोर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. उसके परिवार में उसकी पत्नी शांति देवी सहित दो छोटे छोटे पुत्र और एक पुत्री के लालन पालन की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. घटना के बाद स्थानीय सहित जिला परिषद धीरेंद्र यादव मृतक के घर पहुंच एक परिवार को ट्रैक्टर के इंश्योरेंस सहित प्रशासनिक अफसरों से भी आर्थिक सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया.