सुपौल : त्रिवेणीगंज के अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार को निगरानी की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम अंचलाधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर निवासी सिकंदर पासवान से लगान रसीद काटने के नाम पर त्रिवेणीगंज के अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार 15 हजार रुपये घूस मांग रहे थे. इसके बाद पीड़ित सिकंदर पासवान ने अंचलाधिकारी द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी से की. आरोप को सत्यापित करने के बाद निगरानी के डीएसपी जमीरुद्दीन के नेतृत्व में निगरानी विभाग कि टीम मंगलवार की सुबह करीब सात बजे त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी के आवास पर पहुंची. साथ ही पूर्व नियोजित योजना के मुताबिक, अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया.