जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद शहर में निकाली तिरंगा यात्रा
सुपौल : जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं आरटिक्ल 35ए के हटाने के बाद देश में हर्ष का माहौल है. इसी कड़ी में बुधवार की संध्या लोहियानगर चौक से दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ तिरंगा यात्रा निकाला. भारत माता के जयकारे के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा हटखोला रोड, स्टेशन रोड, महावीर […]
सुपौल : जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं आरटिक्ल 35ए के हटाने के बाद देश में हर्ष का माहौल है. इसी कड़ी में बुधवार की संध्या लोहियानगर चौक से दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ तिरंगा यात्रा निकाला. भारत माता के जयकारे के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा हटखोला रोड, स्टेशन रोड, महावीर चौक, धर्मशाला रोड, गांधी मैदान रोड होते हुए पुन: लोहियानगर चौक पहुंची.
जहां यात्रा को समाप्त कराया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनसंघ के स्थापना काल से ही जनसंघ एवं इसके बाद भाजपा इस धारा का विरोध कर रही थी. जिसे मौजूदा मोदी सरकार ने हटा कर देश की जनता के स्वाभिमान की रक्षा किया है. कहा कि एक देश में दो विधान नहीं चल सकता है. लिहाजा सरकार द्वारा उक्त कार्रवाई की गई.
कहा कि जम्मू कश्मीर को विधानसभा के साथ एवं लद्दाख को बिना विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश की भी मान्यता दी गई है. जिससे उक्त क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. वहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे. पर्यटन को बढावा मिलेगा. साथ ही उन स्थानों पर आतंकी गतिविधियों पर अब विराम लग जायेगा.
तिरंगा यात्रा में जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, जिला महामंत्री मनोज सिंह, जिला प्रवक्ता सुमन कुमार चंद, बैद्यनाथ भगत, सुरेश कुमार सुमन, अशोक शर्मा, प्रकाश झा, रंजू झा, महेश देव, मिथिलेश यादव, परमानंद सिंह, राजधर यादव, विलेंदु ठाकुर, भगवान चौधरी, राहुल झा, सुमित सिंह, पियूष जायसवाल आदि शामिल थे.