धारा 370 हटाये जाने पर अभाविप कार्यकर्ताओं में जश्न, बांटीं मिठाइयां
सुपौल : जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं 35ए हटाए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने लोहिया नगर चौक पर जश्न मनाया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने मौके पर जम कर आतिशबाजी की एवं एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर तथा मिठाई खिला कर बधाई दी. संगठन के विश्व विद्यालय संयोजक सुमन कुमार ने कहा […]
सुपौल : जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं 35ए हटाए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने लोहिया नगर चौक पर जश्न मनाया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने मौके पर जम कर आतिशबाजी की एवं एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर तथा मिठाई खिला कर बधाई दी. संगठन के विश्व विद्यालय संयोजक सुमन कुमार ने कहा कि यह निर्णय देश के लिये ऐतिहासिक है. उन्होंने केंद्र के इस साहसिक निर्णय के लिये उन्हें बधाई दी.
श्री कुमार ने कहा कि धारा 370 और 35ए हटाने का फैसला लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी. जिला संयोजक शिवजी कुमार ने कहा कि देश आज एक साथ होली और दीपावली मना रहा है. नगर सह मंत्री जय प्रकाश कुमार ने कहा कि पूरे विश्व को भारत के इस साहसिक फैसले पर गर्व हो रहा है. वहीं विश्व विद्यालय काउंसिल मेंबर अभिनंदन कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिये इस प्रकार का फैसला लेकर केंद्र सरकार ने पूरे भारत को एक संविधान में पिरोने का काम किया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कुमार ने किया. इस अवसर पर राहुल, राज कुमार, गुंजन कुमार, मनीष पांडेय, कनिष्क शर्मा, दीपक कुमार, सकल देव कुमार, रंधीर यादव, नंद किशोर साह, लालदेव मंडल, अर्जुन कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, दीपक, शिव दयाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.