सुपौल में चोरों का बढ़ा आतंक एक पखवारे में तीन घरों में चोरी
सुपौल : स्थानीय कोसी कॉलोनी में मंगलवार की रात एक शिक्षक के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस के लिये फिर एक चुनौती खड़ी कर दी है. सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात सदर थाना […]
सुपौल : स्थानीय कोसी कॉलोनी में मंगलवार की रात एक शिक्षक के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस के लिये फिर एक चुनौती खड़ी कर दी है. सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात सदर थाना इलाके में एक शिक्षक के घर से चोरों ने करीब तीन लाख के सामान, जेवरात आदि उड़ा लिये. कोसी प्रोजेक्ट के अंदर चोरों द्वारा एक शिक्षक के सूने घर को निशाना बनाया गया.
चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर जेवरात व घर में रखा कीमती सामान उड़ा लिया. गृहस्वामी शिक्षक राणा संजीत कुमार ने बताया कि वे नाग पंचमी के अवसर पर अपने गांव गये हुए थे. परिवार वाले बुधवार की सुबह जब कोसी प्रोजेक्ट स्थित आवास पर पहुंचे तो घर की स्थिति देख कर दंग रह गये.
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया. पुलिस द्वारा छानबीन प्रारंभ कर दी गयी है. चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
कोसी कॉलोनी जैसे सुरक्षित क्षेत्र में हो चुकी है दो चोरियां . मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक पखवाड़े के अंदर चोरी की तीन बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिसमें खास बात यह है कि दो चोरी की भीषण घटना कोसी प्रोजेक्ट परिसर में हुई है. जहां गत 21 जुलाई को डीएम के पीए नंद कुमार झा के आवास में चोरी की घटना घट चुकी है.
वहीं 05 अगस्त की रात सदर बाजार स्थित वार्ड नंबर 25 में बर्तन के एक गोदाम में चोरी हुई. जिसमें चोरों ने करीब 80 हजार रूपये मूल्य के बर्तनों की चोरी की. इस बाबत पीड़ित पृथ्वी चंद गुप्ता द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गयी थी. मालूम हो कि कोसी प्रोजेक्ट मुहल्ला काफी भीआईपी क्षेत्र माना जाता है.
कोसी प्रोजेक्ट के ठीक सामने जिलाधिकारी का आवास है. परिसर के भीतर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का घर है. वहीं ठीक बगल में जिला जज एवं कई अन्य वरीय पदाधिकारी व गणमान्य लोगों का भी आवास है. इसके बावजूद कोसी कॉलोनी में दो चोरी एवं एक पखवाड़े के अंदर सदर थाना क्षेत्र में तीन-तीन की घटना ने पुलिस के समक्ष चुनौती खड़ी कर दी है.