तीन अपराधी पिस्टल, कारतूस, बाइक और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार

सुपौल : लूट कांड के महज 08 घंटे के अंदर सुपौल पुलिस ने लूट का खुलासा करते तीन अपराधियों को दो आग्नेयास्त्र व लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि तीन अपराधियों ने 05 अगस्त की रात करीब 08:30 बजे ब्लू रंग की अपाचे बाइक से सदर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 6:55 AM

सुपौल : लूट कांड के महज 08 घंटे के अंदर सुपौल पुलिस ने लूट का खुलासा करते तीन अपराधियों को दो आग्नेयास्त्र व लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि तीन अपराधियों ने 05 अगस्त की रात करीब 08:30 बजे ब्लू रंग की अपाचे बाइक से सदर थाना क्षेत्र के लौकहा ओपी अंतर्गत अमहा चौक के समीप अपराधियों ने चोला फाइनांस कंपनी के सेल्स ऑफिसर चंदन कुमार यादव को हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था और लूट का सामान लेकर बरूआरी के तरफ भागे थे. इस संबंध में सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध कांड संख्या 524/19 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था.

पुलिस ने अपराधियों को अहले सुबह दबोचा

लौकहा ओपी प्रभारी अखिलेश्वर कुमार के मुताबिक लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अपराध कर्मी बरूआरी रेलवे स्टेशन के आसपास छुपे हुए हैं. 06 अगस्त की सुबह करीब 04:30 बजे जब वे दल-बल के साथ बरूआरी रेलवे स्टेशन के पास थे तो एक अपाचे बाइक को तेजी से स्टेशन से रेलवे ढ़ाला की ओर जाते देखा.

जिसे ढ़ाला के पास रोका गया और बाइक पर सवार अपराधियों की तलाशी ली गयी तो तीन अपराधियों को एक देशी पिस्टल, चार कारतूस, एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, लूटी गयी मोबाइल, बैग, पर्स एवं 05 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं लूट की वारदात में प्रयुक्त ब्लू रंग की अपाचे बाइक बीआर 19 एल-2341, बिना नंबर की एक लाल रंग की अपाचे बाइक एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया.

लौकहा ओपी अंतर्गत अमहा चौक के समीप अपराधियों ने

चोला फाइनांस कंपनी के सेल्स ऑफिसर से की थी लूटपाट

मेड इन इटली पिस्टल हुआ बरामद : गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना अंतर्गत बरूआरी निवासी अभिजीत सिंह, सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत जमुनिया निवासी शिव कुमार सिंह एवं सहरसा जिले के बिहारा थाना अंतर्गत रहुआ तुलसियाही निवासी राकेश कुमार साह शामिल हैं.

अभिजीत सिंह के पास से पुलिस ने एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल बरामद किया. जिसके मैग्जीन में चार गोली लोड थे. पिस्टल के वाइरल पर मेड इन इटली लिखा हुआ था. वहीं जमुनिया निवासी शिवम कुमार सिंह के कमर से प्वाइंट 315 का एक लोडेड कट्टा एवं तीन गोली बरामद किया गया.

बोले एसपी : गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक इतिहास

एसपी कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. जहां एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है.

गिरफ्तार अपराधी अभिजीत कुमार सिंह के विरूद्ध सहरसा थाना में हत्या का कांड दर्ज है. वहीं सुपौल थाना में भी उनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था. अपराधी शिवम कुमार बिहरा थाना बम बरामद कांड एवं सहरसा थाना क्षेत्र में लूट कांड मामले में जेल जा चुका है.

जबकि अपराधी राकेश साह बिहरा थाना से लूट कांड एवं शराब के केस में जेल गया है. छापेमारी दल में लौकहा ओपी अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार, बाल्मिकी प्रसाद यादव, हवलदार मधुमांगी, सिपाही संजीव कुमार, पंकज कुमार, भूषण कुमार, चौकीदार अनमोल पासवान एवं उत्तम पासवान शामिल थे. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ विद्यासागर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version