त्रिवेणीगंज : दो मोटरसाइिकलों की टक्कर में दो की मौत
त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव स्थित समधिनियां चौक के समीप त्रिवेणीगंज-जदिया एनएच 327 इ पर शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चालकों की मौत हो गयी. जदिया थाने के मानगंज पूर्व के निवासी ब्रजेश कुमार यादव शुक्रवार को सकलदेव सरदार के साथ बाइक से जा रहा […]
त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव स्थित समधिनियां चौक के समीप त्रिवेणीगंज-जदिया एनएच 327 इ पर शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चालकों की मौत हो गयी.
जदिया थाने के मानगंज पूर्व के निवासी ब्रजेश कुमार यादव शुक्रवार को सकलदेव सरदार के साथ बाइक से जा रहा था़ इसी बीच त्रिवेणीगंज-जदिया पथ पर बाइक से ससुराल मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव जा रहे राघोपुर थाने के धर्मपट्टी निवासी राजेश शर्मा के बाइक से टक्कर हो गयी़ इसमें ब्रजेश कुमार व राजेश शर्मा की मौत हो गयी़