सुपौल : दुर्घटना के बाद कार में लगी आग, जिंदा जल गया डॉक्टर

सुपौल से पटना आने के दौरान मुजफ्फरपुर में हुआ हादसा कार में बैठा कंपाउडर झुलसा, एसकेएमसीएच में भर्ती मुजफ्फरपुर/सुपौल : मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह चार बजे बेरूआ रेला ढाले के पास पटना आ रही कार अनियंत्रित हो कर पलट गयी. हादसे के बाद कार में आग लग गयी, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 6:30 AM
सुपौल से पटना आने के दौरान मुजफ्फरपुर में हुआ हादसा
कार में बैठा कंपाउडर झुलसा, एसकेएमसीएच में भर्ती
मुजफ्फरपुर/सुपौल : मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह चार बजे बेरूआ रेला ढाले के पास पटना आ रही कार अनियंत्रित हो कर पलट गयी. हादसे के बाद कार में आग लग गयी, जिसमें बैठे सुपौल के डॉक्टर शशि रावत जिंदा जल गये. साथ ही कार में बैठा एक व्यक्ति झुलस गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गायघाट पुलिस ने आग पर काबू पाया. गाड़ी के अंदर से डॉक्टर शशि के शव को निकाला़
साथ ही घायल को एसकेएमसीएच भेजा. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि चालक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गयी. जानकारी के अनुसार, डॉ शशि प्रतापगंज व सुपौल में प्राइवेट स्तर पर इलाज करते थे. रात में वह प्रतापगंज से इंटरव्यू देने के लिए पटना निकले.
सूचना मिली है कि कार में आग लगने के बाद डॉक्टर बाहर नहीं निकल पाये. उनके साथ बैठा कंपाउडर गाड़ी से बाहर फेंका गया था. घटना के बाद आसपास के लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह खाक हो गयी. घायल कंपाउडर का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है़
इंटरव्यू देने पटना आ रहे थे डॉ शशि : प्रतापगंज (सुपौल). डॉक्टर शशि की मौत की सूचना के बाद परिवार के साथ सगे-संबंधियों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर शशि कार से पिता के निजी कंपाउंडर भवानीपुर दक्षिण वार्ड नंबर आठ निवासी कुंदन कुमार दास के साथ एक इंटरव्यू में भाग लेने के लिए पटना आ रहे थे. कार डॉ शशि स्वयं चला रहे थे. डॉ शशि का शव उसके निवास स्थान पहुंचा था.
पिछले साल हुई थी शादी पत्नी का बुरा हाल
डॉक्टर शशि की शादी एक साल पहले ही किरण कुमारी के साथ हुई थी. डॉ शशि का पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम उनके भवानीपुर स्थित पैतृक आवास पर पहुंचा. शव के पहुंचते ही जहां परिजनों की चीख और चीत्कार से सारा माहौल गमगीन हो उठा. वहीं, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वहीं, मां को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. शुक्रवार की शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया़

Next Article

Exit mobile version