निजी क्लिनिक की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत

सुपौल : निजी क्लिनिक की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. विरोध में परिजनों द्वारा सड़क जाम किया गया. जानकारी अनुसार सदर प्रखंड अंतर्गत करिहो वार्ड नंबर 03 निवासी श्याम कुमार मंडल की गर्भवती पत्नी सोनी कुमारी को 18 अगस्त को जिला मुख्यालय अंतर्गत गौरवगढ़ रोड स्थित ममता क्लिनिक में परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:25 AM

सुपौल : निजी क्लिनिक की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. विरोध में परिजनों द्वारा सड़क जाम किया गया. जानकारी अनुसार सदर प्रखंड अंतर्गत करिहो वार्ड नंबर 03 निवासी श्याम कुमार मंडल की गर्भवती पत्नी सोनी कुमारी को 18 अगस्त को जिला मुख्यालय अंतर्गत गौरवगढ़ रोड स्थित ममता क्लिनिक में परिजनों द्वारा प्रसव कराने के लिये लाया गया. क्लिनिक में मौजूद तथाकथित चिकित्सक द्वारा महिला को भर्ती कर उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी.

जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सहरसा ले जाया गया. जहां कई दिन इलाज के बाद सोमवार को सहरसा में ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. गुस्साए परिजनों ने महिला की मौत के बाद सुपौल पहुंच कर ममता क्लिनिक के आगे सुपौल-पिपरा रोड एनएच 327 ई पर शव रख कर सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गयी.
आक्रोशित परिजन ममता क्लिनिक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. परिजनों ने सहरसा के चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि ममता क्लिनिक में महिला की ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय की नस कट गयी थी. जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक महिला के परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा समाचार प्रेषण तक सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी था.
हैरत की बात है कि करीब दो घंटे से जारी जाम के बावजूद उक्त स्थल पर प्रशासन का कोई भी अमला नहीं पहुंचा था. इस संबंध में सिविल सर्जन से जब दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बार-बार रिंग होने के बावजूद वे उपलब्ध नहीं हो पाये. इधर घटना के बाद क्लिनिक के सभी कर्मी क्लिनिक छोड़ कर फरार थे.

Next Article

Exit mobile version