आशिक पति के इंतजार में ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी प्रेमिका, दूल्हे सहित ससुराल वाले फरार
सुपौल : फिल्मी कहानी की ही तरह गणेश और सोनी की प्रेम कहानी है. पहले दोनों के बीच प्रेम हुआ, फिर दोनों ने शादी कर ली. अब प्रेमिका सोनी पिछले दो दिनों से अपनी ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठी है. वहीं, सोनी के आने की भनक लगते ही प्रेमी के घर वाले […]
सुपौल : फिल्मी कहानी की ही तरह गणेश और सोनी की प्रेम कहानी है. पहले दोनों के बीच प्रेम हुआ, फिर दोनों ने शादी कर ली. अब प्रेमिका सोनी पिछले दो दिनों से अपनी ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठी है. वहीं, सोनी के आने की भनक लगते ही प्रेमी के घर वाले फरार हो चुके हैं. प्रेमिका के धरने पर बैठे होने की सूचना मिलने पर देखने के लिए लोगों के आने का तांता लग रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जदिया थाना क्षेत्र के तेलयाही टोला वार्ड नंबर 15 निवासी चंदेश्वरी साह के पुत्र गणेश कुमार पढ़ने के लिए पूर्णिया गया था. यहां आने पर गणेश के सिर पर बॉलीवुड के प्यार का भूत सवार हो गया. कोचिंग में पढ़ते-पढ़ते पूर्णिया निवासी सोनी से उसकी मुलाकात हो गयी. दोनो के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा. प्रेमिका का कहना है कि दोनों ने एक मंदिर में शादी भी रचायी है.दोनों पटना घूमने के दौरान रास्ते में ही किसी मंदिर में शादी की और सात जन्मों तक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. सोनी ने बताया कि उसके पास इसका सबूत भी है. इस बीच, पूर्णिया के केनगर निवासी प्रेमी गणेश के चाचा को इस बात की भनक लग गयी. इसकी भनक लगते ही प्रेमी गणेश के चाचा भतीजे को साथ लेकर अपने घर जदीया आ गये.
प्रेमी गणेश कुमार अपने घर जदीया पहुंचते ही परिजनों के दबाब में आकर अपनी शादी के साथ-साथ प्रेमिका से किये सारे वादे भी भूल गया. इस पचड़े से निकलने का रास्ता निकालते हुए गणेश पिता चंदेश्वरी साह और मां के साथ लुधियाना निकाल गया.इधर, प्रेमिका सोनी अपने प्रेमी से बात करने की कोशिश की. कई दिनों से गणेश का मोबाईल ऑफ आने के कारण बात नहीं हो पायी. इसके बाद प्रेमिका सोनी गणेश के साथियों और परिचितों से हाल जानने की कोशिश की. उसके बाद सोनी रविवार को अपनी बड़ी बहन को साथ लेकर प्रेमी पति गणेश के घर जदीया पहुंच गयी. यहां आने पर देखा कि उसके गणेश के घर के मुख्यद्वार पर ताला लटका है.
गांव में दो अनजान लड़कियों को देख आस-पड़ोस के लोग पहुंचे. उसके बाद सोनी ने लोगों को सारी बातों से अवगत कराया. समाज के लोगों ने उसकी हालत देख कर गणेश के दरवाजे के मुख्यद्वार का ताला तोड़ कर दोनों लड़कियों को घर के दरवाजे पर पहुंचाया. फिलहाल दो दिनों से पति की चौखट पर प्रेमिका पत्नी अपने ससुराल वालों के आने का इंतजार कर रही है.
इधर, प्रेमिका सोनी की बड़ी बहन ने बताया कि अब सोनी के ससुराल वाले उसे बहू मानने की कीमत 10 लाख रुपये दहेज के रूप में मांग रहे हैं, जिसे देने में वे असमर्थ है. साथ ही यह भी कहा है कि लड़के के कुछ परिजन गणेश के दादा और बहन घर के अंदर हैं. लेकिन, जबसे वे लोग आये हैं, अंदर के दरवाजे को बंद किये हुए हैं. लिहाजा खाने-पीने के अलावा कई तरह कि मुश्किलें दोनो बहनों के लिए उत्पन्न हो गयी है. कोई उन्हें थाना पुलिस के पास भी नहीं जाने दे रहा है. समाज के लोग घर वाले के आने का इंतजार करने को कह रहे हैं. इधर, पुलिस वाले लिखित शिकायत की बाट देख रहे हैं. प्रेमिका सोनी के आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो गणेश के सामने आने के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल दोनों बहनें दो दिनों से गणेश के घर की चौखट पर उसके आने का इंतजार कर रही हैं.