पति और सास के साथ मेला देखने जा रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

सुपौल : बिहार के सुपौल जिले में छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पति और सास के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये घटना उस वक्त घटी जब महिला पति और सास के साथ मेला देखने जा रही थी. बतायाजारहा है की रास्ते में पहले से घात लगाये गांव के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 10:39 PM

सुपौल : बिहार के सुपौल जिले में छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पति और सास के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये घटना उस वक्त घटी जब महिला पति और सास के साथ मेला देखने जा रही थी. बतायाजारहा है की रास्ते में पहले से घात लगाये गांव के ही दो लड़के इंद्र देव राम और पप्पू राम के अलावे अन्य दो लड़कों ने उक्त महिला को अपने कब्जे में ले लिया और जब इस बात का विरोध महिला के पति और सास ने किया तो आरोपियों ने उन दोनों की बेरहमी से पिटायी कर दी. जिसमें पति का सरफट गया.

पीड़िता ने बताया की उसके बाद चारों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया. जिसमें दो गांव के ही आरोपी थे. जिसको वह पहचानती है, जबकि दो अंजान थे जिसे वो नहीं जानती है. घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल अपने पति और सास को इलाज के लिए प्रतापगंज अस्पताल लेकर चली गयी. जहां उनका इलाज किया गया. जिसके बाद देर शाम पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए छातापूर पुलिस ने पीड़िता के लिखित आवेदन पर कांड अंकित कर महिला को मेडिकल के लिए भेजऔर आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है. डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया गया है की नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.उन्होंने कहा की जल्द ही शेष आरोपियों को भी धर दबोचा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version