20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीरी लड़की को 3 बच्चों के पिता से हुआ प्यार, बिहार में दोनों ने रचा ली शादी और उसके बाद…

सुपौल : बिहार के सुपौल में शादी की नीयत से जम्मू कश्मीर से फिर एक लड़की को भगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर मंगलवार को जम्मू कश्मीर की पुलिस नेसुपौलमें राघोपुर पुलिस के साथ दिनभर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए खाक छानती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. मालूम हुआ कि […]

सुपौल : बिहार के सुपौल में शादी की नीयत से जम्मू कश्मीर से फिर एक लड़की को भगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर मंगलवार को जम्मू कश्मीर की पुलिस नेसुपौलमें राघोपुर पुलिस के साथ दिनभर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए खाक छानती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. मालूम हुआ कि दोनों लड़का-लड़की ने शादी रचा ली और फिर कहीं बाहर चले गये.

प्राप्त जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबाल थाना क्षेत्र के ब्रिंटी गांव निवासी की पुत्री 12 जुलाई को राघोपुर थाना क्षेत्र के इटवा वार्ड नंबर 14 निवासी अब्दुल मजीद के पुत्र मो सुभान के साथ भाग गयी थी. जिसके बाद लड़की के पिता ने अचबाल थाना में अपने पुत्री के अपहरण का केस दर्ज करवाते हुए 35 वर्षीय मो सुभान को नामजद अभियुक्त बनाया.

एक माह पूर्व दोनों पहुंचे थे इटवा
मालूम हुआ कि सुभान उस लड़की को लेकर करीब एक माह पूर्व अपने गांव इटवा आया था. हालांकि सुभान व कश्मीरी लड़की के इटवा गांव पहुंचते ही सुभान के माता-पिता ने सुभान और कश्मीरी लड़की दोनों को राघोपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद राघोपुर पुलिस ने आठ दिनों तक लड़की को सुपौल अल्पावास में तथा लड़के को राघोपुर थाना में रखा. जिसकी सूचना जम्मू कश्मीर पुलिस को भी दी गयी, लेकिन 05 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने की वजह वहां कर्फ्यू लग चुका था, जिस कारण जम्मू-कश्मीर पुलिस उस समय यहां नहीं आ सकी.

कश्मीर पुलिस कर रही पूछताछ
इधर, मंगलवार को पुनः जम्मू कश्मीर पुलिस के अचबाल थाना के एएसआइ मुजफ्फर अहमद, एएसआइ अफरोज अहमद, कॉन्स्टेबल फारुख अहमद व दो महिला कॉन्स्टेबल सहित लड़की के माता-पिता राघोपुर थाना पहुंचकर उक्त दोनों प्रेमी जोड़ों की गिरफ्तारी के लिए राघोपुर थानाध्यक्ष से मिले. इसके बाद राघोपुर थाना के एएसआइ योगेंद्र भगत ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस व स्थानीय थाना के सशस्त्र बलों के साथ दोनों की गिरफ्तारी के लिए इटवा गांव पहुंचे. वहां परिजनों ने बताया कि दोनों दस दिन पहले ही बाहर जा चुके हैं. लड़के के पिता अब्दुल मजीद को पूछताछ के लिए राघोपुर थाना लाया, जहां उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

मुस्लिम रीति-रिवाज से करा दिया गया निकाह
मामले में सुभान की मां बीबी अमना ने बताया कि उनका पुत्र सुभान लगभग 05 वर्षों से कश्मीर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. उसकी शादी पूर्व में फारबिसगंज के बरदाहा गांव में हो चुकी थी, जिसमें सुभान को तीन बच्चे भी हैं. उनलोगों को सुभान के इस प्रेम प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जानकारी होने पर उनलोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन एक सप्ताह तक जम्मू कश्मीर-पुलिस ने कोई खोज खबर नहीं ली. इसके बाद दोनों का विधिवत मुस्लिम-रीतिरिवाज से निकाह करवाया गया. उसके कुछ दिन बाद दोनों यहां से चेन्नई चले गये.

लड़की के पिता ने कहा- नाबालिग है उनकी बेटी
वहीं लड़की के पिता ने बताया कि सुभान उनके यहां राजमिस्त्री का काम करता था. इसी बीच 12 जुलाई को सुभान ने उनकी लड़की को भगा कर बिहार ले आया. उन्होंने बताया कि उनकी लड़की अभी नाबालिग है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआइ मुजफ्फर अहमद ने बताया कि सुभान के विरुद्ध अचबाल थाने में कांड संख्या 44/19 दर्ज है. छापेमारी के दौरान पता चला कि दोनों यहां से भाग गये हैं. लड़के के पिता से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद दोनों की तलाश की जायेगी.

ये भी पढ़ें… प्‍यार के जाल में फंसाया, बनाया शारीरिक संबंध, तीन साल बाद मंदिर में रचायी शादी और फिर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें