कश्मीरी लड़की से शादी करने को लेकर सुपौल पहुंची पुलिस
राघोपुर (सुपौल) : प्रेम-प्रसंग में जम्मू कश्मीर से फिर एक लड़की को भगाने का मामला सामने आया है़ इसको लेकर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने राघोपुर पुलिस के साथ दिन भर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए खाक छानती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. गौरतलब है कि दोनों ने शादी कर ली तथा बाहर […]
राघोपुर (सुपौल) : प्रेम-प्रसंग में जम्मू कश्मीर से फिर एक लड़की को भगाने का मामला सामने आया है़ इसको लेकर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने राघोपुर पुलिस के साथ दिन भर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए खाक छानती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
गौरतलब है कि दोनों ने शादी कर ली तथा बाहर चले गये. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबाल थाना क्षेत्र के ब्रिंटी गांव निवासी की बेटी 12 जुलाई को राघोपुर थाना क्षेत्र के इटवा वार्ड नंबर 14 निवासी अब्दुल मजीद के पुत्र मो सुभान के साथ भाग गयी थी.
इसके बाद लड़की के पिता ने अचबाल थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए मो सुभान को नामजद अभियुक्त बनाया है. मालूम हुआ कि सुभान उस लड़की को लेकर करीब एक माह पूर्व गांव इटवा आया था. हालांकि सुभान व कश्मीरी लड़की के इटवा गांव पहुंचते ही सुभान के माता-पिता ने दोनों को राघोपुर पुलिस के हवाले कर दिया था.