एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में होता है इलाज प्रशिक्षु को झेलनी पड़ रही है परेशानी
त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज क्षेत्र के एक बड़े आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित अनुमंडलीय अस्पताल का भवन जर्जर रहने के कारण एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के ग्राउंड फ्लोर में अस्पताल संचालित किया जा रहा है. करीब 02 वर्ष पूर्व जर्जर अस्पताल के छत का निचला सतह कई बार टूट-टूट कर गिरता रहा […]
त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज क्षेत्र के एक बड़े आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित अनुमंडलीय अस्पताल का भवन जर्जर रहने के कारण एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के ग्राउंड फ्लोर में अस्पताल संचालित किया जा रहा है. करीब 02 वर्ष पूर्व जर्जर अस्पताल के छत का निचला सतह कई बार टूट-टूट कर गिरता रहा है.
जिससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. करीब 02 वर्ष पूर्व अस्पताल परिसर में बने एएनएम प्रशिक्षण संस्थान भवन में शिफ्ट कराया गया. जहां भवन के ग्राउंड फ्लोर पर अनुमंडलीय अस्पताल संचालित है और ऊपर के फ्लोर पर अनुमंडलीय एएनएम प्रशिक्षण संस्थान संचालित है. लेकिन अब तक विभागीय स्तर पर न तो जर्जर भवन की मरम्मत करायी जा सकी है और न ही नये सिरे से भवन की आधारशिला ही रखी गयी है.
एएनएम प्रशिक्षण संस्थान भवन में अस्पताल संचालित होने को लेकर हो रही परेशानी को लेकर एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के द्वारा कई बार विभागीय पदाधिकारी को लिखित सूचना भी दी गयी. फिर भी विभाग द्वारा अस्पताल भवन निर्माण की दिशा में अथवा जर्जर भवन में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस बाबत अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आरपी सिन्हा ने बताया कि अस्पताल भवन को लेकर कई बार विभागीय स्तर पर सूचना दी गयी है.