10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर कमेटी गठित लेखानंद अध्यक्ष व प्रकाश चंद्र बने सचिव

बलुआ बाजार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठुठी पंचायत के चैनपुर-विशनपुर घनश्याम सीमा स्थित आनंद भगवान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार की संध्या यज्ञ स्थल परिसर में कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष लेखानंद झा, उपाध्यक्ष देव शंकर आचार्य, कोषाध्यक्ष ज्योतिष कुमार झा, उप कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर […]

बलुआ बाजार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठुठी पंचायत के चैनपुर-विशनपुर घनश्याम सीमा स्थित आनंद भगवान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार की संध्या यज्ञ स्थल परिसर में कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष लेखानंद झा, उपाध्यक्ष देव शंकर आचार्य, कोषाध्यक्ष ज्योतिष कुमार झा, उप कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, सचिव प्रकाश चंद्र पाठक, उपसचिव रघुनंदन बहरदार को मनोनीत किया गया.

वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विमल पाठक, राजेश मुखिया, संजय मंडल, शिवराम दास, लालू दास, महेश शर्मा, रंजीत ठाकुर आदि शामिल हैं. यज्ञ कमेटी गठन में अपना पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
यज्ञ को लेकर हरिद्वार उत्तराखंड से आये कामाख्या सिद्धि तांत्रिक बाबा ने बताया कि इस महान शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ 21 से 29 अक्तूबर तक होना है. जिसमें 21 अक्तूबर को कलश यात्रा के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यज्ञ स्थल में 108 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि यज्ञ को सफल बनाने के लिए काशी से आचार्य विद्वान पहुंच रहे हैं.
वही वृंदावन से भागवत कथा वाचक एवं मैया जागरण मुंबई के कलाकारों द्वारा किया जायेगा एवं रामलीला अयोध्या से आये कलाकारों के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर प्रेमचंद्र झा, गुंजेश वरी देवी, राम प्रसाद दास, महेश मुखिया, श्रीकांत शर्मा, पिंटू शर्मा, मुकेश मुखिया, दीपक शर्मा, अजय शर्मा, विजय शर्मा, पुलकित झा, सत्यनारायण मुखिया, पवन ठाकुर, मेहसी मुखिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें