नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस द्वारा बुधवार दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक परिसर के समीप से गिरफ्तार अंतर जिला गिरोह के अपराधी से पूछताछ के बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल भेजने से पूर्व गुरुवार को अररिया एसपी धूरत शायली ने नरपतगंज थाना पहुंचकर गिरफ्तार अपराधी से घंटों पूछताछ किया.
Advertisement
अंतर जिला गिरोह का अपराधी गिरफ्तार
नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस द्वारा बुधवार दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक परिसर के समीप से गिरफ्तार अंतर जिला गिरोह के अपराधी से पूछताछ के बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल भेजने से पूर्व गुरुवार को अररिया एसपी धूरत शायली ने नरपतगंज थाना पहुंचकर गिरफ्तार अपराधी […]
अपराधियों ने एसपी को अपने गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. जबकि अररिया जिला में विभिन्न थानों में दर्ज 9 मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तो सुपौल जिला के थाने में छह लूट सहित कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधी में कटिहार जिले के रोतारा निवासी रिंकू कुमार पिता सुग्रीव यादव शामिल हैं.
जानकारी अनुसार गिरफ्तार अपराधी अन्य तीन अपराधियों के साथ मिलकर अररिया सुपौल पूर्णिया सहित कई अन्य जिले में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए फरार हो जाते थे. जो बुधवार को वीरपुर से डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. गिरोह का एक साथी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि तीन व्यक्ति के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था.
सुपौल जिला में छह मामले में नामजद है तो अररिया में भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान किया गया .है नरपतगंज में दो मामले, रानीगंज के तीन,भरगामा एक, फारबिसगंज में दो, बथनाहा में एक सहित अररिया जिले में कुल 09 मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट की डेढ़ लाख की राशि व चोरी की बाइक बरामद करने के बाद नरपतगंज थाना में मामला दर्ज के जेल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement