13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों से स्कूलों को किया जा रहा लैश : हारूण रसीद

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित एक मात्र बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उदघाटन विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रसीद व अतिथियों […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित एक मात्र बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उदघाटन विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रसीद व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

समारोह का शुभारंभ विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया. अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
समारोह को संबोधित करते कार्यकारी सभापति श्री रसीद ने कहा कि सूबे के सीएम एवं स्थानीय विधायक सह उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव बालिका शिक्षा के लिए कई प्रकार के संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. बालक एवं बालिका को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए हाल ही में सीएम के द्वारा पूरे राज्य में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया है.
साइकिल योजना से बालिका अब उड़ान भरने लगी है. स्मार्ट क्लास से शिक्षा ग्रहण कर अब बेटियां उंची उड़ान भरेगी. उन्होंने विद्यालय के भूदाता स्व लक्ष्मण चौधरी की प्रशंसा करते कहा कि 1954 में स्व चौधरी ने बालिका शिक्षा के लिए जो सोच रखा था और शहर के बीचो बीच कीमती जमीन दान में दी थी.
राज्य सरकार अब उनके सपने को साकार कर रही है. कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय सांसद से उन्होंने विद्यालय में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही. कार्यकारी सभापति के द्वारा 36 लाख की लागत से निर्मित भवन का भी उदघाटन किया गया. समारोह को सांसद दिलेश्वर कामैत, दाता सदस्य डॉ विजय शंकर चौधरी आदि ने संबोधित किया.
इस मौके पर अमर कुमार चौधरी, रमेंद्र कुमार रमण, संतोष प्रधान, राघवेंद झा, प्रो एल एन गोप, सुशील कुमार, डॉ रंधीर कुमार राणा, कुमार मुकेश, अशोक शर्मा, हरिमोहन विश्वास, अनुराधा कुमारी, अंजना सिंह सहित सैकड़ो स्कूली छात्राएं मौजूद थी.
कार्यक्रम में विद्यालय को शुद्ध पेयजल के लिए दो आरओ फ्रीजर उपलब्ध कराने वाली समाजसेविका सच्ची देवी को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं अनुशासन सहित अन्य विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रों एवं शिक्षिका को आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा शिक्षा से संबंधित नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें