घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य करने का निर्देश
त्रिवेणीगंज : प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन के प्रांगण में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. मौके पर बीडीओ ममता कुमारी उपस्थित थी. बैठक में एसडीओ श्री सिंह ने सभी बीएलओ को संबोधित करते कहा कि निर्वाचन आयोग भारत […]
त्रिवेणीगंज : प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन के प्रांगण में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. मौके पर बीडीओ ममता कुमारी उपस्थित थी.
बैठक में एसडीओ श्री सिंह ने सभी बीएलओ को संबोधित करते कहा कि निर्वाचन आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार 01 सितंबर से 30 सितंबर तक इलेक्ट्रल भेरिफिकेशन प्रोग्राम एप्प के माध्यम से पूरे देश में मतदान का निबंधन कराया जाना है. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ स्मार्टफोन मोबाइल में यह एप्प डाउनलोड करा कर मतदाताओं के घर-घर जाकर एप्प के माध्यम से मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें.
कहा रजिस्ट्रेशन के दौरान यदि मतदाता के नाम में सुधार, नाम जोड़ने की बातें सामने आती है तो प्रपत्र 06, प्रपत्र 07 एवं प्रपत्र 08 को ऑनलाइन करें. कहा सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्राधीन कम से कम 02 सौ परिवारों का घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें. बैठक में मो रजी अहमद, अरुण कुमार आर्य, सूरज कुमार झा, प्रेम कुमार, संजीव कुमार, कृष्णमुरारी अग्रवाल, चंदन कुमार समेत अन्य बीएलओ उपस्थित थे.