एसडीएम ने की पीएम आवास योजना की समीक्षा
त्रिवेणीगंज : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति को लेकर आवास सहायकों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 17-18 में आवास निर्माण पूर्ण का समीक्षा किया गया. समीक्षा के दौरान द्वितीय एवं तृतीय […]
त्रिवेणीगंज : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति को लेकर आवास सहायकों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 17-18 में आवास निर्माण पूर्ण का समीक्षा किया गया.
समीक्षा के दौरान द्वितीय एवं तृतीय भुगतान के बाद भी लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किये जाने वाले पंचायतों के 21 ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया. वहीं समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 के चयनित लाभुकों का पंजीकरण एवं जियो टैग की प्रक्रिया संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने 14 ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया.
बैठक में अनुपस्थित रहने पर दो ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ ममता कुमारी, कार्यपालक सहायक जावेद अख्तर, रामविलास पासवान, आशीष कुमार, ओमप्रकाश कुमार, नूनूमणी राम, किरण कुमारी, सोनी कुमारी समेत अन्य ग्रामीण आवास सहायक मौजूद थे.