शॉट सर्किट से लगी आग, घर जला, लाखों की संपत्ति राख
प्रतापगंज : थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 04 में मंगलवार को वीरेंद्र दास के घर में आग लगने से एक घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी की जानकारी सबसे पहले पीड़ित की पत्नी कुंती देवी को […]
प्रतापगंज : थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 04 में मंगलवार को वीरेंद्र दास के घर में आग लगने से एक घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी की जानकारी सबसे पहले पीड़ित की पत्नी कुंती देवी को मिली. हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इस बीच लोगों ने थानाध्यक्ष को फोन कर दमकल भेजने की सूचना दी. लेकिन जब तक दमकल पहुंची, तब तक एक घर सहित सामान जल कर राख हो चुका था.
पीड़ित ने बताया कि घर में रखा 50 हजार रुपया नकद, बाइक, जेवरात सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित को ढाढ़स बंधाया.