जिले में विधि-विधान से की गयी अनंत पूजा

पिपरा : बाजार स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर अनंत भगवान की पूजा मंदिर के पुजारी जयशंकर झा द्वारा विधि विधान के साथ कराया गया. जहां बाजारवासी द्वारा अपने-अपने घरों से फल, प्रसाद के साथ रेशमी धागों एवं धागों से बने अनंत लाकर भगवान पर चढ़ाया. पंडित द्वारा अनंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 4:50 AM

पिपरा : बाजार स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर अनंत भगवान की पूजा मंदिर के पुजारी जयशंकर झा द्वारा विधि विधान के साथ कराया गया. जहां बाजारवासी द्वारा अपने-अपने घरों से फल, प्रसाद के साथ रेशमी धागों एवं धागों से बने अनंत लाकर भगवान पर चढ़ाया.

पंडित द्वारा अनंत भगवान की कथा सुनाने के साथ विधि-विधान से पूजा की गयी. वहीं पूजा समाप्ति के उपरांत प्रसाद लेकर लोग अपने-अपने घरों को प्रस्थान किये. पंडित जय शंकर झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप में पूजा की जाती है.
अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान की अनंत स्वरूप लिए व्रत रखा जाता है. इस दिन अनंत शुभ माना जाता है. जहां पुरुष दाएं हाथ में अनंत सूत्र धारण करते हैं. वहीं महिलाएं बाएं हाथ में अनंत सूत्र धारण करती है. मान्यता है कि अनंत सूत्र बांधने से सभी दुख, दरिद्रता के साथ-सभी परेशानियां खत्म हो जाती है.
छातापुर प्रतिनिधि के अनुसार : मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पूजन का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में आयोजित अनंत पूजा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और पंडित गोपाल गोस्वामी के द्वारा कथा वाचन का श्रवण किया.
प्रखंड के चुन्नी, भट्टावारी, चकला, तिलाठी, ठूंठी सहित कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया. कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. अनंत पूजा के दिन कई लोगों ने व्रत रखकर अनंत ग्रहण किया और सुख समृद्धि व शांति की कामना की.
संकट मोचन मंदिर में हुई अनंत पूजा श्रद्धालुओं को सुनायी पौराणिक कथा
भीमनगर.सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर वार्ड 01 स्थित बजरंगबली मंदिर और वार्ड 09 के संकटमोचन मंदिर में गुरुवार की सुबह पंडित आचार्य रतंजय झा ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूजा अर्चना कर भगवान विष्णु के रूप में भगवान अनंत की कथा सुनाई.
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर के प्रांगण में उपस्थित होकर पूजा अर्चना की. लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर अनंत का धारण किया. कथा और अनंत की विशिष्टता बताते हुए पंडित श्री झा ने कहा कि महाभारत काल से ही सनातन संस्कृति के लोग अनंत का धारण करते हैं. भगवान विष्णु का ही रूप भगवान अनंत है.
जिनकी पूजा मात्र से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसकी प्राचीन कथा है. कहा कि अनंत धारण करने से सभी दुखों का नाश होता है. अनंत पूजा के मौके पर भीमनगर भंटाबारी रोड स्थित अनंत भगवान के मंदिर में एक दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है. इस मेले में नेपाल तथा सीमा क्षेत्र के लोगो की काफी भीड़ लगती है.
अनंत पूजा पर दो दिवसीय मेले का आयोजन, पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भीड़
कटैया-निर्मली : पिपरा प्रखंड के अमहा पंचायत के तेतराही टोला एवं ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 बिशनपुर गांव में अनंत पूजा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. मेला स्थल पर भगवान विष्णु एवं अन्य भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. जहां मूर्ति दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
मेला आयोजन समिति के सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार पंडित, उप सरपंच मो विक्की, उप मुखिया विनोद यादव आदि ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय मेले में गुरुवार से मूर्ति पूजा अर्चना एवं सत्संग कार्यक्रम किया गया है.
सत्संग एवं प्रवचन करने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आये हुए हैं. शुक्रवार एवं शनिवार को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का एवं लोक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. मालूम हो कि इस स्थल पर प्रतिवर्ष मेला लगाया जाता है. जहां दूर-दराज से लोग मूर्ति दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं.
विभिन्न मंदिरों में की गयी भगवान अनंत की पूजा-अर्चना
निर्मली : अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. जहां श्रद्धालुओं ने भगवान का पूजा अर्चना किया. वहीं नगर पंचायत निर्मली के मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर में अनंत चतुर्दशी को लेकर श्रद्धालुओं ने अनंत का पूजा अर्चना किया.
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मरौना प्रखंड क्षेत्र के बड़ाहरा पंचगछिया व सरोजाबेला पंचायत के सिमराहा धुत्तरहा गांव में अनंत भगवान का मूर्ति स्थापित कर गांव-कस्बों के श्रद्धालुओं विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते देखा जा रहा है.
मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मूर्तिकारों द्वारा प्रतिमा निर्माण व सजावट के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा चुकी है. मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजनी शुरू हो गयी है. मेले को लेकर महिलाओं व बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
अनंत पूजा को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़
वीरपुर. भगवानपुर एवं हृदयनगर पंचायत में अनंत पूजा के अवसर पर पूजा अर्चना के लिये मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भगवानपुर अनंत मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची. इस मौके पर भव्य मेले का आयोजन भी किया गया. इसमें दूर दराज गांव के लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोक नृत्य व गायन का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version