सुपौल : बच्चाचोर समझ अधेड़ की कर दी पिटाई
बलुआ बाजार : ललितग्राम ओपी क्षेत्र की लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित सुहान चौक के निकट शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने झाड़ी में बैठे एक 45 वर्षीय अधेड़ की पिटाई कर दी बच्चाचोर के शक पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया़ शुक्रवार को लक्ष्मीनियां पंचायत अंतर्गत सुहान चौक से लगभग 200 […]
बलुआ बाजार : ललितग्राम ओपी क्षेत्र की लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित सुहान चौक के निकट शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने झाड़ी में बैठे एक 45 वर्षीय अधेड़ की पिटाई कर दी
बच्चाचोर के शक पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया़ शुक्रवार को लक्ष्मीनियां पंचायत अंतर्गत सुहान चौक से लगभग 200 मीटर दूर खेत की झाड़ी में एक अधेड़ व्यक्ति बैठा हुआ था. जब कुछ लोगों की नजर उक्त व्यक्ति पर पड़ी तो लोगों ने उसे देख कर बच्चा चोर-बच्चा चोर चिल्लाना शुरू कर दिया. हो हल्ला सुनकर खेत में काम कर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई.