बोलेरो पर लदी 10 बोरा नेपाली शराब की जब्त

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात्रि बोलेरो पर लदे 10 बोरा में रखे नेपाली शराब बरामद किया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर भैरोपट्टी गांव के समीप बोलेरो नंबर डब्लूबी 38एन 8484 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 7:17 AM

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात्रि बोलेरो पर लदे 10 बोरा में रखे नेपाली शराब बरामद किया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर भैरोपट्टी गांव के समीप बोलेरो नंबर डब्लूबी 38एन 8484 पर पुलिस के द्वारा 10 प्लास्टिक के बोरे में 01 हजार बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद की गयी.

बताया कि मौके से वाहन चालक व कारोबारी फरार हो गया. बताया कि जब्त बोलेरो वाहन पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर व वाहन मालिक का नाम, फरार वाहन चालक व कारोबारी की पहचान की जा रही है. बताया कि इस मामले में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलुआ बाजार . ललितग्राम ओपी पुलिस ने बीती रात समकालीन अभियान के तहत थाना कांड संख्या 43/19 के नामजद अभियुक्त को उनके घर से गिरप्तार कर जेल भेज दिया. उक्त अभियुक्त मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी मुकेश्वर यादव के पुत्र दिनेश यादव बताया जा रहा है .
इस बाबत ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी ने बताया कि इनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 45 /19 दर्ज है .जिन्हें बीती रविवार की रात उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version