जदिया : थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के रघुनापुर गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने सुप्तावस्था में एक 35 वर्षीया महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका अपने पुत्री व पुत्र के साथ के पांच वर्षों से अपने मायके रघुनाथपुर में रह रही थी. बताया जाता है कि खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगर निवासी राकेश यादव से ममता देवी की शादी हुई थी.
Advertisement
घर में सोयी महिला की गोली मार कर हत्या, पति से अच्छे नहीं थे रिश्ते
जदिया : थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के रघुनापुर गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने सुप्तावस्था में एक 35 वर्षीया महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका अपने पुत्री व पुत्र के साथ के पांच वर्षों से अपने मायके रघुनाथपुर में रह रही थी. बताया जाता है कि खगड़िया जिले के बेलदौर […]
शादी के कुछ वर्षों बाद पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गयी. जिसके बाद ममता देवी अपने 16 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी व 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को लेकर अपने मायके रघुनाथपुर आ गयी. पांच वर्षों से अपने मायके में रहकर ममता पुत्र व पुत्री का भरण पोषण कर रही थी. सोमवार की रात ममता अपने इकलौते पुत्र अभिषेक कुमार के साथ घर में सोयी हुई थी. सोये अवस्था में ही अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब बगल में सोये मृतका के पुत्र अभिषेक को खून की चिपचिपाहट महसूस हुई. जिसके बाद अभिषेक की नींद टूट गयी. उठ कर देखा तो उसके मां के सिर से खून बह रहा था. इसके बाद अभिषेक ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद घर के अन्य सदस्य भी दौड़कर आये तो देखा कि खून से लतपथ हालत में ममता देवी मृत पड़ी थी.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधी स्काॅर्पियो पर सवार होकर घर के पिछवाड़े होकर आये थे, गोली मारने के बाद फिर उसी रास्ते से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर, प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.
गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतका के भाई सुधीर कुमार राय के आवेदन पर रघुनाथपुर निवासी राजू राय, शेम्पूल देवी, अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बोरहा निवासी शेष कुमार उर्फ पुलटून यादव, रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा निवासी रूपेश कुमार तथा दो अज्ञात पर गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.
कहते हैं अधिकारी
इस बाबत एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि मृतका के भाई सुधीर कुमार राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement