एक लाख 73 हजार रुपये के सिगरेट के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार

भीमनगर : एसएसबी 45वीं वाहिनी के सीमा चौकी सतना के जवानों ने नाका के दौरान भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा स्थान संख्या 203 के समीप भारतीय प्रभाग में नेपाल के सुनसरी जिला स्थित दादा टोला निवासी राजेंद्र यादव को 500 पैकेट हिटलर ब्लैक सिगरेट के साथ पकड़ा. 45वीं वाहिनी के उप कमांडेंट आलोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 6:53 AM

भीमनगर : एसएसबी 45वीं वाहिनी के सीमा चौकी सतना के जवानों ने नाका के दौरान भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा स्थान संख्या 203 के समीप भारतीय प्रभाग में नेपाल के सुनसरी जिला स्थित दादा टोला निवासी राजेंद्र यादव को 500 पैकेट हिटलर ब्लैक सिगरेट के साथ पकड़ा.

45वीं वाहिनी के उप कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक कृष्णन कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी संजय कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार पटेल तथा मुख्य आरक्षी चालक राम नारायण ओझा के साथ पार्टी का गठन किया गया था. जब्त की गई सामान की कुल कीमत ₹107310 रूपये अनुमानित बताया गया. उचित कार्रवाई के पश्चात कारोबारी को समान सहित कस्टम कार्यालय भीमनगर को सुपुर्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version