राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक गबन के मामले में गिरफ्तार
सुपौल : राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक सह सीएमआर प्रभारी विनय कुमार को गबन के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सत्येंद्र नारायण सिंह के द्वारा उनके विरुद्ध बुधवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक जिलाधिकारी द्वारा जारी […]
सुपौल : राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक सह सीएमआर प्रभारी विनय कुमार को गबन के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सत्येंद्र नारायण सिंह के द्वारा उनके विरुद्ध बुधवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में उनके द्वारा 25 सितंबर को गौरवगढ़ स्थित सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सीएमआर गोदाम के स्टॉक पंजी में अवशेष खाद्यान्न की मात्रा 93.99 क्विंटल अंकित थी.
लेकिन गोदाम में सीएमआर की मात्रा शून्य पायी गयी. जिला प्रबंधक ने बताया है कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 20 सितंबर को जिलाधिकारी के पत्र संख्या 820-2 के अनुपालन में सीएमआर गोदाम का भौतिक सत्यापन सहायक गोदाम प्रबंधक विनय कुमार एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष किया गया.
गोदाम में रक्षित अनाज से संबंधित इन्वेंट्री तैयार कर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया. उक्त इन्वेंट्री के अनुसार यह स्पष्ट है कि सहायक प्रबंधक के द्वारा 1393.99 क्विंटल सीएमआर का गबन कर लिया गया. जिला प्रबंधक द्वारा दिये गये आवेदन के बाद पुलिस द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा कांड संख्या 649/19 दर्ज किया गया. वहीं सहायक प्रबंधक विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि सहायक प्रबंधक श्री कुमार नालंदा जिले के दीप नगर थाना अंतर्गत पचौरी के निवासी हैं.